बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मार CSP संचालक से लूट लिए हजार रुपए - CSP operator

गोपालगंज के चैनपुर मंझरिया गांव के पास बाइक सवार बदमाशो ने सीएसपी संचालक चाकू मार दिया. इस दौरान सीएसली संचालक से नगद और अन्य सामान लूट लिए गए.

सीएसपी संचालक घायल
सीएसपी संचालक घायल

By

Published : Mar 4, 2021, 3:08 AM IST

गोपालगंज:हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर मंझरिया गांव के पास बाइक सवार बदमाशो ने सीएसपी संचालक को चाकू मार हजारों रुपये लूट लिए. इस वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. फिलहाल घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें:पटना: ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर की हत्या, पति से हिरासत में की जा रही पूछताछ

अपराधियों ने पीछे से संचालक को मारा चाकू, मौके पर घायल
दरअसल, हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी जख्मी नितेश कुमार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का सीएसपी चलाता है. रोज की तरह सीएसपी संचालक नितेश कुमार अपने घर चैनपुर जा रहा था. इसी बीच वह जैसे ही मंझरिया गांव के पास पहुंचा. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसको पीछे से चाकू मार दिया. चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

संचालक की बाइक लेकर फरार
इसके बाद अपराधियों ने उसके पास रखें बैग में 73 हजार 3 सौ 30 रुपये नगद समेत मोबाइल फोन, लैपटॉप लूट कर भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसकी बाइक स्टार्ट नहीं होने के कारण वह अपना बाइक छोड़ घायल संचालक की बाइक लेकर फरार हो गया.

घायल सीएसपी संचालक को सदर अस्पताल रेफरञ
वहीं, घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस मौके पर पहुंच कर बदमाशो द्वारा छोड़ी गई बाइक को जब्त कर ममाले की जांच मे जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details