गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले में पिछले 24 घंटे में 7 गांव में आगलगने (Fire In Gopalganj) का मामला सामने आया है. वहीं, भोरे थाना के शुक्ल जिगना गांव में गेहूं की खेत में भीषण आग लग गई थी. जो 4 गांवों के चंवर में फैल गई. इस अगलगी की घटना में सैंकड़ो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गईं. दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से खेत में आग लगी थी.
ये भी पढ़ें:बगहा: आग लगने से 5 घर जलकर खाक, राशन और ढाई लाख रुपये भी स्वाहा
गोपालगंज में गेहूं की खेत में लगी भीषण आग:बता दें कि भोरे थाना क्षेत्र के शुक्ल जिगना गांव में हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से गेहूं की खेत में आग लग गई. देखते ही देखते आग चार गांवों के चंवर में लगी गेहूं की फसल में फैल गई. जिससे सैंकड़ो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. आग की लपटें इतनी तेजी से फैल रही थी कि रोक पाना मुश्किल हो गया था. कई लोगों ने जान जोखिम में डालकर बाल्टी में पानी और डंडा से आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग ने विकराल रूप धारन कर लिया था. वहीं, दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.