गोपालगंज:जिले में कोरोना की रफ्तार एकबार फिर तेज हो रही है. इसको लेकर प्रशासन सकते में आ गया है. शहर के मौनिया चौक समेत कई चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही यह हिदायत दी गई कि आगे ऐसा न करें.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन अलर्ट, बगैर मास्क घूमने वालों से वसूला गया जुर्माना
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है. लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन काफी गम्भीर है. वहीं सदर सीओ विजय कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. बगैर मास्क के घूमने वालों से फाइन लिया गया. इस अभियान के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक लोगों का फाइन काटा गया. पुलिस लोगों को रोक-रोककर मास्क नहीं लगाने की वजह पूछती नजर आई और फिर जुर्माना वसूला गया.
दो दर्जन से अधिक लोगों से वसूला गया जुर्माना
चेकिंग अभियान के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक लोगों से 50-50 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं वैसे लोग जो मास्क को अपने पॉकेट में लेकर घूम रहे थे उन्हें सीओ विजय कुमार सिंह ने फटकार लगाकर छोड़ दिया. सदर सीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बावजूद इसके लोग मास्क लगाने में लापरवाही कर रहे हैं. सीओ की इस सख्त कार्रवाई को देख कई लोग अपना रास्ता बदलते हुए भी नजर आएं.