बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: निचले इलाके में घुसा दाहा नदी का पानी, सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद - प्रखंड पदाधिकारी

गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड में सैलाब की सितम जारी है. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. खेत जगमग्न हो गए है जिससे सारी फसलें बर्बाद हो गई.

निचले इलाके में घुसा दाहा नदी का पानी

By

Published : Jul 20, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 11:01 AM IST

गोपालगंज:नेपाल के तराई इलाके में हुई भारी बारिश के कारण गोपालगंज जिले में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. उचकागांव प्रखंड से होकर गुजरने वाली दाहा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी उफान पर है. कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन की ओर से अभीतक इन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है.

दाहा नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रखंड के निचले इलाके के कई गांव में पानी घुस गया है. ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. पानी फैल जाने से घर में रखा सारा सामान पानी में बह गया. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें भी बर्बाद हो गई जिससे किसान काफी चिंतित हैं.

पेश है रिपोर्ट

कई गांव बाढ़ की चपेट में
प्रखंड के घोड़ा घाट, परसौनी खास,,नवादा, बलारी सत कोठवा, गुरमा हरपुर, धर्म चक, छोटकी पिपराही, बड़की पिपराही, श्यामपुर, आदि गांव बाढ़ की चपेट में है. अगर बात करें पूरे जिले की तो सदर प्रखंड के जगरी टोला, कट गढ़वा, बिशनपुरा, मसान थाना और रामपुर पंचायत के निचले इलाके में भी गंडक नदी का पानी तेजी से फैल रहा है जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है. लोगों का कहना है कि अबतक कोई भी अधिकारी इनकी सुध लेने नहीं आए हैं.

बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही मदद
हालांकि गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन और स्थानीय पदाधिकारी बांध व जलस्तर पर नजर रख रहे हुए हैं. उचकागांव प्रखंड के प्रखंड पदाधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि दाहा नदी के जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके के कुछ गाँव मे पानी घुसा है. स्थिति नियंत्रण में है. पीड़ित लोगों को सामुदायिक भवन में रखा जा रहा है. मेडिकल कैंप व अन्य सहायता दी जा रही है.

Last Updated : Jul 20, 2019, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details