बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में 10 छात्राएं एक साथ हुई बेहोश, शिक्षकों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप

बिहार के गोपालगंज में एक सरकारी हाईस्कूल में अचानक 10 छात्राएं बीमार हो गई. आनन-फानन में छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Jul 25, 2022, 9:53 PM IST

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रूद्रपुर में अचानक 10 छात्राएं अचेत होकर नीचे गिर (Many Girls Fainted In Classroom in Gopalganj) गई. आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाकर स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्राओं को कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 5 छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. छात्राओं का इलाज जारी है.

पढ़ें-इंजेक्शन फोबिया के चलते कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर बेहोश हुई छात्रा, डॉक्टर बोले- ' सामान्य है सेहत'

"सुबह मैं घर से स्कूल गई थी. इसी दौरान सिर में अचानक तेज दर्द हुआ. दर्द बढ़ते ही चक्कर आने लगी. अचानक से मैं बेहौश हो गई. इसके बाद क्या हुआ और कैसे हुआ पता नहीं चला. होश में आई तो अपने आप को अस्पताल में देख रही हूं."-बेहोश हई एक छात्रा

डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग से किया इनकारःडॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर बच्चियों के बीमार होने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. मामले में डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला न तो फूड प्वाइजनिंग का है, न ही गर्मी के कारण बेहोश होने का मामला है. सभी छात्राओं का फूल मेडिकल चेकअप के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.

सभी बीमार छात्राएं कटेया प्रखंड कीःसभी बीमार छात्राएं कटेया प्रखंड की रहने वाली हैं. अचानक बेहोश हुई छात्राओं में माधवपुर गांव निवासी रविंद्र गुप्ता की बेटी वंदना गुप्ता, रुद्रपुर गांव निवासी विनोद यादव की बेटी बबली यादव, रमेश राम की बेटी निशा भारती, हरिशंकर गुप्ता की बेटी अमृता कुमारी समेत 10 छात्राएं शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में छात्राओं के अभिभावकों, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों का तांता लग गया.

शिक्षकों के हाथ पांव फूलेःदेखते ही देखते एक ही कक्षा में 10 की संख्या में छात्राओं के बेहोश होकर गिरने के बाद स्कूल के शिक्षक सहित सभी कर्मियों के हाथ पांव फुलने लगे. स्कूल में अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया. शिक्षक के साथ बच्चे और बच्चियां भी परेशान रही. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

डर से बीमार से हुई थी 9 छात्राएंःस्कूल में बच्चों के बीमार होने के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं एक प्रशासनिक अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि एक बच्ची के सिर में दर्द था. वह बच्ची अचेत होकर गिर गई. इसे देख घबराकर अचानक एक के बाद एक बच्चियां डर के मारे अचेत हो गई.

पढ़ें-कैमूरः इंटर परीक्षा देने आई विवाहिता क्लास में बेहोश, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details