बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः शादी के 15 दिन बाद ही कोरोना ने उजाड़ा सुहाग - गोपालगंज में कोरोना से मरनेवालों की संख्या

गोपालगंज में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कोरोना से एक युवक की मौत हो गयी. महज 15 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. घटना के बाद से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

GOPALGANJ
कोरोना ने उजड़ा सुहाग

By

Published : May 18, 2021, 12:20 PM IST

Updated : May 18, 2021, 9:38 PM IST

गोपालगंजः कोरोना को लेकर बिहार में लाॅकडाउनलगा हुआ है. लेकिन इस बीच कुछ पाबंदियों के साथ शादी समारोह की अनुमति दी गई है. ये शादी समारोह कोरोना संक्रमण के फैलाव का एक बड़ा कारण साबित हो रहे हैं. आलम कुछ ऐसा है कि जिन घरों में कुछ दिन पहले तक शादी समारोह को लेकर खुशियों का माहौल था, वहां अब कोरोना के कारण मातम पसरा हुआ है. ताजा मामला जिले के कटेया थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ेंःमातम: शादी के 72 घंटे के बाद ही दूल्हे की कोरोना से मौत

28 अप्रैल को हुई थी शादी
दरअसल कटेया थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव के 30 वर्षीय युवक दुर्गेश पांडेय का विवाह 28 अप्रैल को पश्चिमी चंपारण के बगहा थाना के बनकटवा गांव मे प्रियंका मिश्रा के साथ संपन्न हुआ था. मगर कोरोना के कहर ने 15 दिनों में ही प्रियंका के सुहाग को छीन लिया.

शादी के 15 दिन बाद ही कोरोना ने उजड़ा सुहाग

दुर्गेश पांडेय की मौत कोरोना के कारण हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव ही नहीं बल्कि कटेया प्रखंड क्षेत्र में मातमी माहौल है. हर तरफ इसी घटना की चर्चा है.

देखिए स्पेशल रिपोर्ट.

अतिथि शिक्षक के तौर पर थे कार्यरत
बता दें कि दुर्गेश पांडेय कटेया प्रखण्ड के ज्ञानेश्वरी उच्च विद्यालय गौरा बाजार में बतौर अतिथि शिक्षक कार्यरत थे. 29 अप्रैल को बारात लौटने के बाद से ही दुर्गेश को बुखार था. जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. हालत बिगड़ते देख परिजनों ने 5 मई को दुर्गेश को गोरखपुर के एक निजी अस्पतालमें भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान 15 मई को उसकी मौत हो गई.

गांव में कोविड टेस्ट कराने की मांग
मौत की खबर मिलने के बाद मुखिया मुन्ना पांडेय और परिजन गोरखपुर पहुंचे. परिजनों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार गोरखपुर में ही किया. मृतक दुर्गेश पांडेय की एक शिक्षक के रूप में पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में पहचान थी. इस घटना के बाद मुखिया और ग्रामीणों ने कैम्प लगाकर कोरोना टेस्ट कराने की मांग की है.

Last Updated : May 18, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details