एंबुलेंस चालक अरविंद कुमार सिंह गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक व्यक्ति नेबैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघवा दुबौली गांव के पासचलती ट्रेन से छलांग लगा दी.जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रेन की पटरी के किनारे स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस के अनुसार उस व्यक्ति की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.
यह भी पढे़ं-कटिहार: ट्रेन से गिरकर युवक घायल, नौकरी के लिए जा रहा था बेंगलुरु
चलती ट्रेन से कूदने से व्यक्ति हुआ घायल: सदर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र में राजवाही कॉलोनी के रहने वाले हरेंद्र सिंह के रूप में की है. पुलिस के अनुसार हरेंद्र की जेब से एक चिट्ठी बरामद किया गया है. जिसमें उसने लिखा है 'अगर कुछ खाएंगे तो घर के किसी आदमी का दोष नहीं है. मेरे पीछे आगे कोई नहीं है. हमको कल मालूम पड़ा कि कल क्यों होना है'. पुलिस ने हरेंद्र के घरवालों को इसकी सूचना दे दी है.
जख्मी होने की सूचना परिजनों को मिली: इस तरह के सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस को यही लग रहा है कि यह व्यक्ति किसी बात को लेकर खासा परेशान है. जिसकी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया. जानकारी के मुताबिक यह हरेंद्र शनिवार की सुबह से ही अपने घर से गायब था. जब वह घर वापस नहीं आया. तो परिजन उसकी खोजबीन में लगे हुए थे. इसी बीच जानकारी मिली कि हरेंद्र गंभीर हालत में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. जानकारी मिलने के बाद परिजनों मौके पर पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी.