गोपालगंजः नगर थाना क्षेत्र के घोष मोड़ के पास लोगों ने एक साइकिल चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. साइकिल चोर की पहचान हजियापुर निवासी भोला मुसहर के रूप में की गयी है.
साइकिल चोरी करते पकड़े गए युवक को लोगों ने पीटा - छिनतई
मौके पर स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिससे वो लहूलुहान हो गया.
जानकारी के अनुसार, आरोपी घोष मोड़ के पास साइकिल की चोरी कर रहा था. तभी मौके पर स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिससे वो लहूलुहान हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों के चंगुल से आरोपी युवक को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया.
बाद में पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि आरोपी पर पहले भी चोरी, छिनतई के कई मामलें दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.