गोपालगंजःजेएनयू में हुए छात्र आंदोलन के समर्थन में लॉयर्स यूनियन और स्थानीय युवा भी अपनी आवाज बुलंद करने में लगे है. जिसको लेकर लोगों ने शहर के मौनिया चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावेड़कर का पुतला दहन किया और छात्रों के आंदोलन को जायज ठहराते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान दर्जनों की संख्या में युवा और अधिवक्ता शामिल थे.
गोपालगंजः JNU मामले पर वकील यूनियन और स्थानीय युवाओं ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला - Lawyers Union
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के पुतला दहन करने के बाद लॉयर्स यूनियन के विजय कुमार शाही ने कहा कि जेएनयू में छात्रों द्वारा किया जा रहा आंदोलन जायज है.
शिक्षा मंत्री का पुतला दहन
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के पुतला दहन करने के बाद लॉयर्स यूनियन के विजय कुमार शाही ने कहा कि जेएनयू में छात्रों के तरफ से किए गए आंदोलन जायज है. जेएनयू में छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. जिस पर लाठियां बरसाई गई, जो एक निंदनीय है. हमने छात्र पर बरसाई गई लाठियों के खिलाफ और छात्रों के मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया है.
शिक्षा के बजारीकरण पर रोक लगाए सरकार
सरकार से यह मांग किया जा रहा है कि शिक्षा को निजीकरण और बजारीकरण करने पर रोक लगाई जाए. वहीं स्थानीय युवा प्रत्यूष कुमार ने कहा कि संघ और बीजेपी के तरफ से जेएनयू को टारगेट किया जा रहा है. जिससे शोषित पीड़ित के बच्चे पढ़ाई न करें. इसलिए पूरे देश के नौजवान खुले मंच से इसका पुरजोर विरोध कर रहे है.