गोपालगंज: प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक सप्ताह के भीतर जहरीली शराब से 40 से अधिक लोगों की मौत ( Poisonous Liquor Death in Bihar ) हुई. जिससे बिहार सरकार की देश भर में किरकिरी होने के बाद पुलिस-प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. गोपालगंज में पुलिस ने जहरीली शराब सप्लाई ( Poisonous Liquor Supply in Gopalganj ) करने के आरोपी को 7.50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा शराब की बिक्री और निर्माण करने के आरोप में 4 दिन में तकरीबन 150 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में जहरीली शराब से अब तक 20 लोगों की मौत, 14 शवों का हुआ पोस्टमार्टम
बता दें कि बीते एक सप्ताह में महम्मदपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हुई है और कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी. इसके अलावा कई लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. जहरीली शराब कांड के बाद हरकत में आया पुलिस-प्रशासन विशेष अभियान चलाकर शराब कारोबारियों और पीने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को जहरीली शराब के सप्लायर गुड्डू शाह को 7.50 लाख रुपये की नकदी और अन्य सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पिछले चार दिनों में 150 शराब बनाने वाले और बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 45 लोगों को शराब पीने पर गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके 1046 लीटर शराब बरामद की गयी. प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. डीएम ने कहा आगे भी यह कार्यवाई जारी रहेगी और शराब के खिलाफ हमारा अभियान लगातार चलता रहेगा.