गोपालगंज:प्रदेश में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. बावजूद इसके प्रदेश में शराब की तस्करी जोरों पर है. वहीं, उत्पाद विभाग तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर शराब की खेप को जप्त कर रही है. इसी कड़ी में जिले कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग के टीम ने ट्रक पर लदे सेब के नीचे रखा गया भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
गोपालगंज: ट्रक में लदा था सेब, पेटी खोली तो निकली 229 कार्टन विदेशी शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार - Excise department arrests 2 liquor smugglers in Gopalganj
जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों धर दबोचा है. शराब तस्कर 229 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ बलथरी चेक नाके से गिरफ्तार किए गए हैं.
229 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारियो द्वारा विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बलथारी चेकपोस्ट पर ट्रक में सेब की पेटियों के नीचे छुपा कर ले जा रहे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. उत्पाद विभाग की टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उन्हें 299 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद हुई.
हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे शराब तस्कर
वहीं, दरंभगा का रहने वाला ट्रक ड्राइवर दिलीप कुमार और दिल्ली का निवासी ब्रिज मोहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग को बताया कि वे हरियाणा से शराब लाकर मुजफ्फपुर फल मंडी में अवैध शराब के कारोबारी को बेचने जा रहे थे.