बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: बाइक में बनी तेल टंकी से निकली शराब की बोतलें, तस्करी का ये तरीका देख आप भी रह जाएंगे दंग

बिहार में शराबबंदी के बावजूद होली के करीब आते ही शराब की तस्करी बढ़ जाती है. जिसे लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग भी चौकन्ना रहते हैं. इस बीच बिहार के गोपालगंज से शराब तस्करी का नया मामला सामने आया है, जहां बाइक के ऑयल टैंक में शराब की बोतलें छुपाकर रखी गईं थीं.

शराब तस्करी के तरीका देख उड़ जाएंगे होश
शराब तस्करी के तरीका देख उड़ जाएंगे होश

By

Published : Feb 21, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 1:11 PM IST

बाइक में बनी तेल टंकी से निकली शराब की बोतलें

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग के टीम ने सोमवार की रात वाहन जांच किया. इस दौरान एक मोटरसाइकिल को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें बनी तेल की टंकी से विदेशी शराब बरामद हुई. वहीं, एक तस्कर को उत्पाद विभाग की टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

शक के आधार पर पकड़े गए तस्करः बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम हमेशा की तरह बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहन की जांच कर रही थी. इसी बीच शक के आधार पर जब एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें तेल की टंकी से शराब की बोतलें निकलने लगीं. होली में खपाने में लिए शराब तस्कर पड़ोसी राज्य यूपी से शराब की धड़ल्ले से तस्करी कर ला रहे हैं. बरामद शराब के बाद यूपी से शराब की तस्करी कर ला रहे दो शातिर तस्करों को उत्पाद टीम ने गिरफ्तार किया है, जो बाईक को मोडिफाइ कराकर शराब की तस्करी करते थे.

शराब की 500 से ज्यादा बोतलें जब्तः इन तस्करों के पास से शराब की 500 से ज्यादा बोतलें मिली है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी-बिहार के बलथरी स्थित चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान टीम को सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. हाल के दिनों में पुलिस और उत्पाद विभाग की सख्ती से शराब तस्कर नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. बता दें कि होली नजदीक है और होली शराब को खपाने के लिए बड़ी मात्रा में तस्करी की जा रही है.

"शराब तस्करों के पास से शराब की 500 से ज्यादा बोतलें मिली हैं, शराब बाइक की तेल टंकी में छुपाकर रखी गई थी, जिसे जब्त कर लिया गया है. यूपी से ये शराब लाई गई है. होली का सीजन आते ही शराब की तस्करी बढ़ जाती है. जिसे लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ चल रही है"-राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

Last Updated : Feb 21, 2023, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details