गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर मोहल्ले में देर रात चोरों ने एक घर में घुसकर करीब 12 लाख सम्पति समेत 15 हजार कैश पर हाथ साफ कर दिया है. इस घटना के बाद स्थानीय थाना को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आर्मी जवान के घर से चोरी
दरअसल, जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन चोर चोरी की वरदाता को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. श्रीराम नगर मोहल्ले में आर्मी जवान अमित कुमार के घर चोर बालकनी के रास्ते खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश कर गए. इसके बाद कमरे को अंदर से ही बंद कर आलमीरा से करीब 12 लाख रुपये के आभूषण और 15 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए.
गोपालगंज: आर्मी जवान के घर से लाखों रुपये की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज में एक आर्मी जवान के घर से लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोर बालकनी के रास्ते कमरे में घुसकर इस घटना को अंजाम दिए हैं.
घर का दरवाजा बंद कर दूसरे रूम में सो रहे थे. तभी चोरो नें खिड़की का ग्रील काटकर घर में घुस गए. आलमीरा की चाभी खोजकर उसमें रखा करीब 12 लाख के ज्वेरात और 15 हजार रुपये कैश की चोरी कर फरार हो गए.-प्रीति देवी, आर्मी जवान की पत्नी
छापेमारी कर रही पुलिस
इस चोरी की घटना के बाद सुबह जब आर्मी जवान की पत्नी की नींद खुली तो कमरा का दरवाजा खोलने पर नहीं खुला. इस दौरान दरवाजा तोड़कर जब प्रवेश किया गया तो सभी सामान इधर-उधर बिखरा था. जिसमें से 12 लाख के ज्वेरात और 15 हजार कैश गायब थे. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके साथ ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है.