गोपालगंज:लॉकडाउन के कारण मजदूरों के पलायन का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में शनिवार को तकरीबन 400 मजदूर स्पेशल ट्रेन के माध्यम से गोपालगंज पहुंचे. स्टेशन उतरने के बाद सभी मजदूरों की जांच हुई और फिर उन्हें बस में बिठाकर कमला राय कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.
गोपालगंज पहुंचे मजदूरों ने सुनाई आपबीती, कहा- टिकट के लिए देने पड़े ढाई से तीन हजार रुपये - laborers special train
मजदूरों ने बताया कि उन्हें 800 के बदले ढाई से तीन हजार रुपये देकर टिकट खरीदनी पड़ी, तब जाकर वे अपने गांव पहुंच सकें.
अपने पैसों से खरीदनी पड़ी टिकट
यहां पहुंचे मजदूरों ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए ट्रेन की सुविधा दी गई. साथ ही सरकार की तरफ से कहा गया था कि पूरे सफर के दौरान किसी भी प्रकार राशि नहीं ली जाएगी. लेकिन गुजरात समेत विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासियों को टिकट खरीदनी पड़ी. यही नहीं मजदूरों ने बताया कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें टिकट के लिए ढाई से तीन हजार रुपये देने पड़े.
लॉकडाउन के कारण हुई कई परेशानियां
गोपालगंज पहुंचे प्रवासियों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण काम बंद हो जाने से उनके सामने कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो गईं. उनके पास न घर का किराया देने के लिए रुपये थे और नहीं खाने-पीने के लिए कुछ बचा था. इसलिए वे सभी पलायान करने को मजबूर है. लेकिन सफर के दौरान भी उन्हें कई कठिनाईयां हुईं.