गोपालगंजः गोपालगंज में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक युवक को बीड़ी नहीं देने पर दूसरे ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल युवक को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया और वहीं चाकू मारने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को इतना पीटा की उसकी मौत (Knife attacker beaten to death in Gopalganj) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. यह घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी नैन गांव की है.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में तीन मजदूरों को बदमाशों ने चाकू मारा, एक गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर
गोपालगंज में पिटाई से आरोपी की मौत चाकू से घायल युवक और उसके परिजन पर हत्या का आरोपः मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में रामलीला देखने गए दो युवकों के बीच बीड़ी मांगने के विवाद में मारपीट हो गई. इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चाकू मारने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. दोनों को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लेकर एक ही गाड़ी पर जा रही थी. तभी चाकू मारने वाले युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले कि जांच शुरू कर दी. वही मृतक के परिजनों ने पूर्व के विवाद में चाकू से जख्मी युवक पर पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान मठिया गांव निवासी मकसूद नट के रूप में की गई.
रामलीला देखने के दौरान हुआ विवादःघटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बुधवार की देर रात मठिया गांव निवासी रुदल नट अपने परिवार के साथ रामलीला देखने गया था. इसी बीच नैन मटिहानी गांव निवासी रुदल नट से मकसूद नट ने बीड़ी मांगा जिसके बाद वह बीड़ी नहीं दिया. रुदल नट ने बताया कि मकसूद उसके पत्नी के पैर पकड़ लिया. जिससे और नहीं छोड़ रहा था. इस दौरान उसकी पत्नी गिर गई, जिससे दोनों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान मकसूद ने चाकू निकाल कर रुदल को मार दिया. इससे वह जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद भीड़ मकसूद पर टूट पड़ी और उसकी जमकर पिटाई की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल एक ही गाड़ी पर बैठा कर भेज दिया. जिससे मकसूद की रास्ते में ही मौत हो गई.
"मेरा भाई रामलीला देखने गया था. हमलोगों को नहीं पता था कि इनको मारने के लिए वहां आदमी लगा हुआ है. मेला में मेरे भाई का आरोपियों से विवाद हुआ. वोलोगों ने सब 10 भाई थे और उसके गांव का कुछ लोग मिलकर मेरे भाई को मेला से खींचकर धान के खेत में ले गए और वहां लाठी-डंडा से पीट-पीटकर मार डाला"- मृतक के भाई
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लियाः जहां मॉब लिंचिंग के शिकार हुए युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं चाकूबाजी में घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. मीरगंज पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.
"हमलोग परिवार के साथ मेला देखने गए थे. मकसूद ने मुझसे बीड़ी मांगा. मेरे पास बीड़ी नहीं था. तभी मकसूद मेरी पत्नी का पैर पकड़ लिया और नहीं छोड़ रहा था. इस दौरान उसकी पत्नी गिर गई. इस पर मैंने उसे छुड़ाया और कहा मेला में मेरी पत्नी के साथ ऐसा क्यों कर रहे हो. इतने में उसने मुझे चाकू मार दिया और मैं वहीं गिर गया. फिर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे और मुझे सड़क पर लाकर लिटा दिया. पुलिस हमदोनों को अस्पताल ले गई. वहां उसे हाथ में हथकड़ी लगाकर ला रही थी तभी रास्ते में क्या हुआ पता नहीं, उसकी मौत हो गई" -रूदल नट ,घायल