गोपालगंजः पूरे देश में एनआरसी और सीएए लागू होने के बाद गुस्साए लोग जगह-जगह आगजनी और प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के अम्बेडकर चौक पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने किया.
गोपालगंजः NRC और CAA के विरोध में जाप का धरना प्रदर्शन - gopalganj latest news
जिला मुख्यालय के अम्बेडकर चौक पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर एनआरसी और सीएए के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
'देश में महंगाई चरम पर'
इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान धरना स्थल पर मौजूद नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी. जाप जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. डीजल, पेट्रोल और प्याज के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है.
'नहीं करनी चाहिए संविधान से छेड़छाड़'
जाप जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने की जगह एनआरसी और सीएए बिल पारित कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर संविधान को मानती है तो इससे छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.