गोपालगंज: जिले के समाहरणालय के सभाकक्ष में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट आयोजित किया गया. जिसमें समाज कल्याण मंत्री बिहार सरकार रामसेवक सिंह, विधायक सुभाष सिंह, डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज तिवारी सहित जिले के कई आला अधिकारियों ने भाग लिया.
गोपालगंज में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत - पटना
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट में समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि जल की बर्बादी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. यह सभी के सहयोग से होगा.
जल की बर्बादी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि मनरेगा की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार निगरानी की जरूरत है. इस पर होने वाले खर्च का लेखा-जोखा रखना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि जल की बर्बादी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली आम आदमी के लिए बहुत ही आवश्यक है.
रेन हार्वेस्टिंग के लिए बनाया जाएगा शकपिट
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि यह सभी के सहयोग से होगा. जिला अधिकारी ने कहा कि सरकारी भवनों और विद्यालयों में रेन हार्वेस्टिंग के लिए शकपिट बनाया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से किया था.