बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में युवक की मौत, परिजनों ने पत्नी समेत सात लोगों पर दर्ज कराया मर्डर का केस - Etv bharat News

गोपालगंज में सड़क (Injured youth dies in Gopalganj) किनारे जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना थावे थाना क्षेत्र के गवन्दरी गांव के पास की है. मृतक युवक की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव के सज्जन साह के बेटे मंजीत साह के रूप में की गई. परिजनों ने पत्नी समेत सात लोगों पर हत्या करने का लगाया आरोप मामला दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर...

युवक की इलाज के दौरान मौत
युवक की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Nov 22, 2022, 5:24 PM IST

गोपालगंज।बिहार के गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के गवन्दरी गांव के पास सड़क किनारे (Injured youth died on roadside in Gopalganj)जख्मी युवक की मौत हो गई. युवक की बहन ने उसे इलाज के दौरान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मौत के बाद युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी समेत सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर कर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मृतक युवक की पहचान बरहिमा गांव के मंजीत साह के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें बाजार जा रही मां-बेटी को पिकअप ने कुचला, बेटी की इलाज के दौरान हुई मौत

युवती पति से करती थी झगड़ा : परिजनाें ने बताया कि मृतक युवक की शादी पांच माह पूर्व थावे थाना क्षेत्र के गवन्दरी गांव निवासी चंद्रमा साह की बेटी काजल के साथ 18 मई को धूमधाम से हुई थी. जिस लड़की से शादी हुई है. उसकी पहले से ही किसी अन्य युवक के साथ अफेयर चल रहा था. युवती शादी के दिन ही वह दूसरे लड़के के साथ भाग रही थी. लड़की के परिजनों द्वारा काफी मिन्नत करने व इज्जत के लाज रखने की गुहार लगाई. जिसपर युवक को शादी किसी तरह उस लड़की से हो गई. शादी के बाद युवती हमेशा पति से झगड़ा लड़ाई करती थी. एक दिन फिर किसी के साथ भाग गई.परिजनों ने कहा कि मृतक की पत्नी व उसकी मां द्वारा खाने में जहर मिला कर भी खिलाया गया. इलाज के बाद ठीक हुआ. इस मामले में केस भी हुआ और उसने पत्नी को छोड़ दिया. पुनः 19 नवम्बर को फोन कर समझौता करने और अपनी पत्नी को लाने के लिए वह गवन्दरी गया लेकिन 20 नवंबर को जख्मी अवस्था में वह सड़क किनारे पड़ा मिला.

युवक के घायल होने की जानकारी बहन को मिली थी :युवक के जख्मी होने की जानकारी सबसे पहबे उसकी बहन को हुई. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जख्मी अवस्था मे उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के बाद उसकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ. परिजनों ने बताया किडॉक्टर के जवाब देने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई. सदर अस्पताल में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों कों सौंप दिया. परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी ने अवैध संबंध के कारण उसकी हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details