बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंधविश्वास की हद पार: ओझा ने कहा डायन बिसाही के कारण मरा मुर्गा, अपराधियों ने पड़ोसी के घर पर फेंका बम - गोपालगंज में अपराध के मामले

अधिवक्ता नगर मुहल्ले के एक घर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बमबारी की है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पूरा मामला डायन बिसाही से जुड़ा है.

gopalganj
घर पर बमबारी

By

Published : Jun 10, 2021, 8:31 PM IST

गोपालगंजःजिले के नगर थाना क्षेत्र से भी बमबारीकी घटना सामने आई है. यहां कुछ अपराधियों ने एक घर पर बम फेंक दिया. हालांकि इस बमबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. मामला अंधविश्वाससे जुड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंःGopalganj Crime News: अपहरण के बाद की युवक की निर्मम हत्या, सवालों के घेरे में पुलिस

डायन-बिसाही से जुड़ा है मामला
दरअसल मामला नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर मुहल्ले का है जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक घर पर बमबारी की है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि डायन-बिसाही से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि तीन दिन पहले कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी दिनेश कुमार श्रीवास्तव अपने घर में सो रहे थे. तभी पड़ोस के लोगों ने उनके घर पहुंच कर मारपीट व विवाद करना शुरू कर दिया.

देखें वीडियो

दी थी बम मारने की धमकी
पीड़ित दिनेश श्रीवास्तव के भाई की माने को आरोपियों के घर एक मुर्गा था जो किसी कारणवश मर गया. किसी ओझा ने आरोपियों को बता दिया कि आपके बगल के लोगों द्वारा डायन-बिसाही करके इसे मारा गया है. इसके वे लोग घर में घपस आए, मारपीट की और बम मारने की धमकी दी.

आरोपियों के डर से दिनेश गोपालगंज शहर के अधिवक्ता नगर के अपने घर पर आकर रहने लगे. लेकिन आरोपियों ने यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा और गुरुवार को बाइक पर सवार होकर दो की संख्या में आये बदमाशो ने उनके घर पर बम फेक दिया. हलांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने घर पर दो बम फेंके और जाते जाते फायरिंग भी की. इस घटना का पूरा फुटेज कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
बहरहाल मामले की जानकारी पाकर स्थानीय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंची है. पुलिस साक्ष्यों को इक्कठा कर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details