बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान की रहने वाली युवती का गोपालगंज में मिला शव, ऑनर किलिंग की आशंका - crime in gopalganj

गोपालगंज के माधोपुर ओपी के सरेया नरेंद्र गांव के पास से मिले युवती के शव की शिनाख्त हो गई है. बताया जा रहा है कि सिवान जिले के जामो के नौतन निवासी चंद्रिका सिंह की पुत्री काजल के रूप में युवती की पहचान की गई है.

Identification of unknown body
Identification of unknown body

By

Published : Feb 3, 2021, 7:17 PM IST

गोपालगंज:नहर किनारे से बरामद शव की शिनाख्त हो चुकी है. यह शव 22 वर्षीय युवती काजल की बतायी जा रही है. दरअसल बुधवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा नहर किनारे एकयुवती का शव देख पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव के शिनाख्त में जुट गई. काफी प्रयास के बाद उसकी शिनाख्त हो सकी है.

यह भी पढ़ें- पशुपालन विभाग की बड़ी लापरवाही: पशुओं की दवा और चारा रखे-रखे एक्सपायर, अब छुपाने की कोशिश

मृतका सिवान के जामो स्थित नौतन गांव निवासी चंद्रिका सिंह के पुत्री काजल कुमारी बताई जा रही है. हालांकि घटना के बाद से मृतक के परिजन भी घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है. वहीं इस मामले में ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है.

शव की हुई शिनाख्त

  • नहर से बरामद शव की हुई पहचान.
  • मृतक के परिजन फरार.
  • ऑनर किलिंग की जताई जा रही आशंका.
  • माधोपुर ओपी के सरेया नरेंद्र गांव की घटना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details