गोपलगंज:जल-जीवन-हरियाली को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला जिले में सफल साबित हुई. इस दौरान कड़ाके की ठंढ में भी लोगों ने सड़क पर उतर कर एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाया.
कई अधिकारी हुए शामिल
मानव श्रृंखला के पहले डीएम आवास के पास एनएच 28 पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसका उदघाटन जिलाधिकारी अरशद अजीज, पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी, सांसद आलोक कुमार सुमन के आलावे एमएलसी आदित्य पाण्डे ने दीप जलाकर किया. वहीं उदघाटन के बाद जिले के आलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने एनएच 28 के किनारे मानव श्रृंखला बनाई.