बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: बैंक मैनेजर के घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख - गोपालगंज में आग लगने से एक घर जलकर राख

बिहार के गोपालगंज में अगलगी का मामला सामने आया है. एक बंद घर में अचानक आग लग गई. इस घटना में घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. हलांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है. यह घर एक बैंक मैनेजर की है, जो नोयडा में रह रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 2, 2023, 11:05 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नम्बर 4 की है. जहां एक मकान में अचानक आग लग गई. आग लगते ही घर मे रखें सामान धूं-धूंकर जलने लगा. वहीं, आग की लपटें और धुंआ निकलते देख स्थानीय लोगों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की. समय रहते आग पर काबू पाया जा सका. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ेंःBettiah Rail Accident : बेतिया में दो हिस्सों में बंटी सत्याग्रह एक्सप्रेस.. बोगियां बिना इंजन पटरी पर दौड़ी

स्थानीय लोगों बुझाई आगः दरअसल, इस संदर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नम्बर 4 निवासी मंटू प्रसाद व मुन्ना प्रसाद वर्षों पूर्व नोएडा में शिफ्ट हो गए. मंटू पेशे से इंजीनियर हैं. वही मुन्ना प्रसाद किसी बैंक के मैनेजर है. दोनों भाई नोएडा में ही रहते हैं. यहां अपना मकान बन्द रखते हैं, लेकिन आज अचानक मकान के एक कमरे में आग लग गई. धीरे-धीरे आग विकराल रूप ले लिया. घर के खिड़की से जब आग की लपटें और धुंए निकलना शुरू हुआ तो स्थानीय लोगों की नजर उसपर गई.

छानबीन में जुटी पुलिसःस्थानीय लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाते हुए फायर ब्रिग्रेड को सूचित किया. सूचना पाकर जब तक फायरबिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर को बुझा लिया था. फिलहाल स्थानीय लोगों द्वारा मकान मालिक को इसकी सूचना दे दी गई है. हालाकिं लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि आखिर इसमें अगलगी की घटना कैसे घटी? क्योंकि इसमें न ही बिजली की सप्लाई है और नही कोई असमाजिक तत्वों द्वारा लगा पाना सम्भव हैं. मकान के दो मंजिला पर यह घटना घटी है. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details