गोपालगंज: प्रदेश में सरकारी अस्पतालों के हालात कितने अच्छे हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है. प्रदेश में कभी चमकी बुखार से हफ्ते भर में सैकड़ों बच्चे मर जाते हैं, तो कभी अस्पताल में जरूरी संसाधनों की कमी से मरीज की मौत हो जाती है. ताजा मामला जिले के सदर अस्पताल का है. जहां टीबी वार्ड में जर्जर छत की सिलिंग एकाएक भरभरा कर गिर गयी. गणिमत रही की इस घटना में वहां पर काम कर रहे कर्मी बाल-बाल बच गए. घटना के बाद अस्पताल में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी अफरा तफरी मच गई.
गोपालगंज: सदर अस्पताल में टीबी वार्ड की सिलिंग भरभराकर गिरी, बाल-बाल बचे कर्मी - छत की सिलिंग
इससे पहले भी कई बार छत की सिलिंग टूट कर गिर चुका है. कर्मियों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नही दिया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
'जर्जर हो चुकी है छत'
इस मामले में वहां पर कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि छत काफी जर्जर है. कई बार विभाग से शिकायत की गई है. लेकिन विभाग इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इससे पहले भी कई बार छत की सिलिंग टूट कर गिर चुका है. कर्मीयों का कहना है कि अगर समय रहते इस मामले पर ध्यान नही दिया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
मामले की चल रही छानबीन- सीएस
घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की नींद खुली और स्थिति का जायजा लेने के लिए सिविल सर्जन नंदकिशोर सिंह पहुंचे. इस मामले पर उन्होंने कहा कि भवन नई है. किसी कर्मी को चोट नहीं आई है. फिलहाल इस मामले कि छानबीन चल रही है.