गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में पांच लाख रुपये रंगदारी न देने पर एक होमगार्ड जवान को गोली मार दी गई. इस घटना में होमगार्ड सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
होमगार्ड जवान को मारी गोली
दरअसल पूरा मामला उस वक्त का है जब थावे थाना में तैनात एकडेरवा गांव निवासी भोला सिंह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली होमगार्ड सिपाही के दाहिने जांघ पर लग गई. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना: आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच से हड़कंप, सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
पहले से कई मामले दर्ज
इस घटना के संदर्भ में घायल होमगार्ड ने बताया कि कुख्यात फरारी संजय सिंह उर्फ बनरी पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसे पुलिस खोज कर रही है. घायल होमगार्ड जवान ने बताया कि बुधवार को पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, लेकिन इसे गम्भीरता से नहीं लिया गया. इस बीच सुबह पहले से घात लगाए नामजद लोगों ने गोली मार दी.
पहले से चल रहा विवाद
घायल भोला सिंह के परिजन ने बताया कि आरोपियों के साथ पूर्व से ही विवाद चल रहा है. एक हत्या के मामले में गायल भोला सिंह के भाई गवाह बने थे. इस बात को लेकर उनसे पांच लाख रुपयों की रंगदारी की मांग की गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.