गोपालगंज(सिधवलिया):जिले में तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे दो लोगों को कुचल दिया. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया.
गोपालगंज: सड़क पार कर रहे दो लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, एक की मौत - गोपालगंज सिधवलिया
गोपालगंज के सिधवलिया में सड़क हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों को कुचल दिया. वे सड़क पार कर रहे थे तभी घटना हुई.
घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी मोड़ के पास घटित हुई. सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक को स्थनीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पीड़ित लोग सिधवलिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी बताए जा रहे हैं. दुर्घटना में घायल युवक की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि मृत बुजुर्ग उसके दादा बताए जा रहे हैं. वे दोनों छठ का सामान खरीदने जा रहे थे.