बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: मंत्री मंगल पांडे ने फहराया तिरंगा, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में हो रहा विकास - Health Minister Mangal Pandey hoisted the flag

राष्ट्रीय महापर्व को लेकर सभी लोग देशभक्ति के रंग में डूबे नजर आए. स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति के रंग दिखाए.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने फहराया झंडा
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने फहराया झंडा

By

Published : Jan 26, 2020, 5:41 PM IST

गोपालगंज: 71वें गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे जिले में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्थानीय मिंज स्टेडियम में झंडोत्तोलन कार्यक्रम रखा गया था. जहां जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे ने झंडा फहराया.

'सीएम नीतीश के नेतृत्व में हो रहा है विकास'
मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में प्रदेश में चारों ओर विकास हो रहा है. उन्होंने प्रदेश में चल रहे विकास योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सात निश्चय योजनाओं से समाज के हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सुधार की कोशिशें जारी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्कूली बच्चों ने पेश की देशभक्ति की मिसाल
राष्ट्रीय महापर्व को लेकर सभी लोग देशभक्ति के रंग में डूबे नजर आए. स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति के रंग दिखाए. इस मौके पर जिले के डीएम अरशद अजीज ने कहा कि जिला प्रशासन विकास योजनाओं को लागू करने के लिए तत्पर है. मौके पर सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन और एसपी मनोज तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details