गोपालगंज: हथुआ प्रखण्ड के मटिहानी माधो गांव मे वर्षों पूर्व बने हेल्थ एंड वेलनेस केयर सेंटर (Health and Wellness Care Center) में ताला लगा रहता है. जिससे आस-पास के इलाकों के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं ( Health Facilities ) से बंचित रहते हैं. कभी-कभी ही स्वास्थ्यकर्मी ( Health Worker ) या डॉक्टर ( Doctor ) इस केंद्र पर पहुंचते हैं. जिसकी वजह से यहां पर अक्सर ताला लगा रहता है. कोरोना काल (Corona ) में भी ये सेंटर बंद ही रहा.
ये भी पढ़ें-तेज प्रताप ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले की ही स्थिति खराब
बस नाम का रह गया है केयर सेंटर
दरअसल, गोपालगंज जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए रोज नए कार्य किये जा रहे हैं. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर ठोस कदम भी उठाए जा रहे हैं. इसके बावजूद जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल नहीं हो पा रही है. मामला हथुआ अनुमंडल के मटिहानी माधो स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां पर वर्षों पूर्व हेल्थ एंड वेलनेस केयर सेंटर खोला गया था. ताकि हथुआ प्रखंड के दूरदराज के इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.
लेकिन इस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर मरीजों की सुविधाएं नसीब नहीं हो रही है. कभी-कभी ही स्वास्थ्यकर्मी या डॉक्टर इस केंद्र पर पहुंचते हैं. जिसकी वजह से यहां पर अक्सर ताला लगा रहता है. कोरोना काल में जब बीमार मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल की जरूरत पड़ती थी. तब भी इस इलाके के लोगों को इस स्वास्थ्य उपकेंद्र में मायूसी ही मिलती थी. और उन्हे इलाज के लिए हथुआ जाना पड़ता था.