बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News : सीएम नीतीश की बुद्धि-शुद्धि के लिए हम पार्टी ने किया हवन, मांझी से माफी मांगने की मांग - वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गायत्री मंदिर में की पूजा

HAM Leaders Performed Havan In Gopalganj: गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुद्धी-शुद्धी के लिए मांझी की पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हवन किया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गायत्री मंदिर में नीतीश कुमार की बुद्धी-शुद्धी की प्रार्थना की.

सीएम नीतीश की बुद्धि, शुद्धि के लिए हवन
सीएम नीतीश की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 6:25 PM IST

देखें वीडियो

गोपालगंज:सीएम नीतीश कुमार के बयानों का एक तरफ जहां पुतला दहन कर के विरोध जताया जा रहा है, तो वहीं विपक्षी दल उनका इलाज कराने की बात कह रहे हैं. इसी कड़ी में हम पार्टी की तरफ से भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुद्धि-शुद्धि के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गायत्री मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ हवन-पूजन किया.

गायत्री मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन:इस दौरान जिले के गायत्री मंदिर में आयोजित हवन में हम पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. हवन में शामिल लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में जिस तरह से नीतीश कुमार की हरकतें सामने आ रही है, जिस तरह से अभद्र भाषा का उन्होंने प्रयोग किया उससे पता चलता है कि उनकी बुद्धि खराब हो गई है.

नीतीश की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन: इस दौरान नीतीश कुमार के बयान से आहत हवन करा रहे पंडित जीतू तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की बुद्धि-शुद्धि के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया है. हवन में भगवान से प्रार्थना कर उनके सद्बुद्धि की कामना की गई, शायद इससे सीएम की बुद्धि ठीक हो जाए.

सीएम नीतीश की बुद्धी-शुद्धी के लिए हम नेताओं ने किया हवन

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिस तरह से हाल के दिनों में बयान सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि उनकी बुद्धि खराब हो गयी है. पहले महिलाओं को लेकर सदन में अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित किया और उसके बाद कल सदन में ही वयोवृद्ध पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर दलितों को अपमानित किया. इन सब बातों से यही संकेत मिल रहा है."- पंकज सिंह राणा, जिलाध्यक्ष, हम

जीतन राम मांझी से मांफी मांगे नीतीश: हवन-पूजन में शामिल पार्टी के दलित कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी पर अपशब्दों का प्रयोग कर सभी दलितों को अपमानित किया है. दलित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से तुरंत पूर्व मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग की है.

पढ़ें:Jitan Ram Manjhi : 'नीतीश के करीबी उनके दुश्मन, खिलाया जा रहा जहरीला पदार्थ', जीतन राम मांझी का बड़ा दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details