गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र (Barauli police station) के रूपन छाप गांव में एक युवक की किन्नर से शादी (Young Man Marriage With Third Gender In Gopalganj) करा दिए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने सिविल कोर्ट में सात लोगों के खिलाफ धोखे से शादी कराए जाने का मामला दर्ज कराया और न्याय की गुहार लगाइ है. उधर लड़की वालों ने लड़के वालों को धमकाया है कि अगर मामले को बढ़ाया तो ठीक नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंःबिहार : किन्नर को पत्नी बनाकर घर लाया बेटा, देखते ही बेहोश हुई मां
धूम धाम से हुई थी शादीःबताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के रुपनछाप निवासी अरुणेश कुमार की शादी सिधवलिया के एक गांव में बड़े ही धूमधाम के साथ हुई थी. लड़की वाले तिलक लेकर लड़के के घर पहुंचे थे. जिसके बाद निर्धारित समय पर लड़के वाले भी बारात लेकर लड़की के घर पर पहुंच गए. बरात भी धूम धाम से लगी. इसके बाद शादी के मंडप में वर वधु परिवार और सगे सम्बंधी की मौजूदगी में ईश्वर को साक्षी मान कर एक दूसरे के हो गए. लड़की वालों ने विवाह संपन्न होने के बाद लड़की को मायके से विदा कर दिया और वो ससुराल चली आई.