बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब सुहागरात में दूल्हे को पता चला उसकी दुल्हन लड़की नहीं किन्नर है, फिर... - दुल्हन लड़की नहीं किन्नर

सात फेरे लेने के बाद जब सुहागरात के दिन युवक को पता चला उसकी दुल्हन लड़की नहीं किन्नर है, तो उसके होश उड़ गए. धोखे से कराई गई इस शादी को लेकर लड़के के घर वाले काफी परेशान हो गए और कोर्ट की शरण में पहुंचे.

दुल्हन
दुल्हन

By

Published : Apr 23, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 10:48 AM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र (Barauli police station) के रूपन छाप गांव में एक युवक की किन्नर से शादी (Young Man Marriage With Third Gender In Gopalganj) करा दिए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने सिविल कोर्ट में सात लोगों के खिलाफ धोखे से शादी कराए जाने का मामला दर्ज कराया और न्याय की गुहार लगाइ है. उधर लड़की वालों ने लड़के वालों को धमकाया है कि अगर मामले को बढ़ाया तो ठीक नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंःबिहार : किन्नर को पत्नी बनाकर घर लाया बेटा, देखते ही बेहोश हुई मां

धूम धाम से हुई थी शादीःबताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के रुपनछाप निवासी अरुणेश कुमार की शादी सिधवलिया के एक गांव में बड़े ही धूमधाम के साथ हुई थी. लड़की वाले तिलक लेकर लड़के के घर पहुंचे थे. जिसके बाद निर्धारित समय पर लड़के वाले भी बारात लेकर लड़की के घर पर पहुंच गए. बरात भी धूम धाम से लगी. इसके बाद शादी के मंडप में वर वधु परिवार और सगे सम्बंधी की मौजूदगी में ईश्वर को साक्षी मान कर एक दूसरे के हो गए. लड़की वालों ने विवाह संपन्न होने के बाद लड़की को मायके से विदा कर दिया और वो ससुराल चली आई.

ये भी पढ़ेःदो शादी करने के बाद तीसरी की तैयारी में था रेलवे का अधिकारी.. तभी खुल गई पोल, फिर हुआ कुछ ऐसा

दूल्हन लड़की नहीं किन्नर थीःउधर लड़की के घर में सुहागरात की तैयारी होने लगी. बड़े ही अरमानों से दूल्हा सुहागरात के लिए कमरे में पहुंचा. लेकिन ऐन वक्त पर उसे पता चला कि दुल्हन लड़की नहीं बल्कि एक किन्नर है तो उसके होश उड़ गए. लड़के ने अगले दिन इस बात की जानकारी परिजनों को दी. लड़के के घर वालों ने जब लड़की के पिता से बात की तो वो लोग उल्टे लड़के वालों को धमकाने लगे.

युवक ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजाः लड़के वालों का आरोप है कि लड़की के घर वाले हथियार के साथ उनके घर पहुंचे. फिर बेटी और शादी में मिले लाखों के जेवर और अन्य किमती सामान उठाकर ले गए. जाते-जाते लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के परिजनों को धमकाया कि अगर मामले को बढ़ाया तो ठीक नहीं होगा. इधर, इस शादी से परेशान युवक ने शुक्रवार को कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. पीड़ित युवक ने इस मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 23, 2022, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details