बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी को स्कूटी से ले जा रहे थे रेलवे स्टेशन, बेकाबू ट्रक ने कुचला, पिता की मौत

Gopalganj Road Accident: गोपालगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इसके बाद स्कूटी से गिरी बाप-बेटी को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे स्कूटी चला रहे पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव की है.

सड़क हादसा में पिता की मौत
सड़क हादसा में पिता की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 6:20 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास बेकाबू ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें पिता की मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर के देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के छोटकी हथुआ गांव निवासी सुरेंद्र भगत के रूप में की गई.

गोपालगंज में एक की मौत : दरअसल घटना के संदर्भ परिजनों ने बताया की छोटकी हथुआ गांव निवासी सुरेंद्र भगत पेशे से किसान थे. वे अपनी बेटी को स्कूटी पर बैठाकर थावे रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इसी बीच वह जैसे ही वृंदावन गांव के पास पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार धक्का मार दी. धक्का लगते ही वह सड़क पर गिर गये जिसे सुरेंद्र भगत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जख्मी मृतक के बेटी रानी कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

स्कूटी से जा रहे थे थावे स्टेशन: मृतक के परिजनों ने बताया कि"जख्मी रानी कुमारी का एएनएम का परीक्षा मुजफ्फरपुर में होने वाला था. जिसे ट्रेन पर बैठाने के लिए वह थावे स्टेशन स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच चनावे गांव के बीच वृंदावन गांव के पास एक ट्रक ने धक्का मार दिया और फरार हो गया." मृतक के दो बेटा और तीन बेटी है. फिलहलत मृतक के घर कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"स्कूटी पर नीलगाय ने लगाई छलांग लगा दी थी. जिससे पिता की मौत हो गई और बेटी घायल है. थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास एनएच-531 पर हादसा हुआ है. डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी

ये भी पढ़ें

गोपालगंज में कोहरे के कारण दो वाहन की टक्कर में 1 चालक की मौत, बस ड्राइवर समेत आधा दर्जन लोग जख्मी

पोलियो ड्रॉप पिलाकर घर लौट रही आंगनबाड़ी सेविका की सड़क हादसे में मौत, पति जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details