गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law) का इस्तेमाल पुलिस अधिकारी किस तरह आम लोगों को फंसाने में कर रहे हैं इसकी बानगी गोपालगंज (Gopalganj) में वायरल हुए एक ऑडियो में सुनी जा सकती है. ऑडियो में एक पुलिस अधिकारी शराब तस्करी के मामले में पिता-पुत्र को फंसाने और उन्हें दारोगा की ताकत दिखाने की बात करते सुने जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-VIDEO: 2 नाबालिग को पोल से बांधकर घंटों लाठियां बरसाते रहे दबंग, हैंडपंप चोरी का आरोप
ऑडियो वायरल होने के बाद जिले का पुलिस महकमा हरकत में आया. एसपी आनंद कुमार ने मामले की जांच का आदेश सदर एसडीपीओ नरेश पासवान को दिया. मामला यादोपुर थाना का है. यहां से एक एसआई ललन शर्मा पर जमीन विवाद मामले में पक्षपात करने और विरोध किए जाने पर पिता-पुत्र को शराब तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है.
वायरल ऑडियो में कथित तौर पर एसआई ललन शर्मा राजू बाबू नाम के एक व्यक्ति से बात कर रहे हैं. राजू कह रहा है कि वह राणा सिंह और उसके पिता को ललन सिंह के सामने यादोपुर थाने में बातचीत के लिए पेश कर देगा. जवाब में एसआई ने कहा कि दोनों को थाने न ले जाएं वरना उन्हें सलाखों के पीछे डाल देंगे.
एसआई ने बातचीत के दौरान यह भी कहा, 'मैं हरिहरपुर गांव गया था. बाप-बेटे ने घर का दरवाजा नहीं खोला. मैं एक-दो दिन में शराब जब्त कर लूंगा और फिर उन्हें शराब तस्करी के मामले में फंसा दूंगा. इन लोगों ने दारोगा की ताकत नहीं देखी है.' ऑडियो में एसआई द्वारा वर्दी फटने के मामले को दबाने के बदले सेवा पानी (रिश्वत) मांगने संबंधी बात भी कही गई है.