गोपालगंज: जिले के भोरे थाने की पुलिस ने चार अपराधियों को वारदात की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी रायफल, दो कट्टा और 6 जिन्दा कारतूस बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन 4 लोगों की गिरफ्तार किया गया है.
अपराध की योजना बनाते 4 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार - police arrested miscreants
गोपालगंज की भोरे थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां पर अपराध की योजना बनाते समय पुलिस ने 4 अपराधियों को एक देसी रायफल, दो कट्टा और 6 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
दरअसल भोरे थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि सिसवा गांव के कुख्यात मंटू श्रीवास्तव के घर के बगल की झोपड़ी में कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से एकत्रित हुए हैं. जिसके बाद हथुआ पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर बदमाशों की घेराबंदी कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान चार बदमाशों को एक देसी रायफल, दो कट्टा, 6 कारतूस, चार बाइक और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे.
आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
वहीं इस संबंध में जिला पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. लेकिन जिस तरह हथियार और कारतूस के साथ ये लोग इकट्ठे हुए थे, इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की इनकी मंशा थी. जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. इनकी निशानदेही पर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.