गोपालगंज: जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुदेव उपाध्याय ने कोरोनाका टीका लिया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 का टीका लेना जरूरी है. जिनका जब भी नंबर आता है वे संबंधित टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर जरूर टीका लगवाएं.
यह भी पढ़ें-बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जिले में जारी है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इसी बीच जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुदेव उपाध्याय ने कोरोना का टीका लिया. उन्होंने कहा "कोरोना से बचाव के लिए भारत में तैयार किया गया टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. मुझे जब टीका लगाया गया तो कोई दिक्कत नहीं हुई. टीका लगवाना बहुत आसान है. यह खुद के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है."
सुरक्षित है कोरोना की वैक्सीन
"कोविड-19 से बचाव के लिए भारत में बनी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान में सभी लोग अपनी भागीदारी निभाएं. वैक्सीन लेने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. वैक्सीन बचाव का सुगम साधन है, लेकिन उसके बावजूद सावधानी रखना जरूरी है."-विष्णुदेव उपाध्याय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गोपालगंज
यह भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर! 11 अप्रैल तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सार्वजनिक आयोजनों पर लगी रोक