गोपालगंज: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला यदोपुर थाना क्षेत्र के बाबु विशुनपुर गांव के पास का है. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गए. जबकि उनके दो वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति घायल, 2 वर्षीय बच्ची की मौत - गोपालगंज में सड़क हादसे में दंपत्ति घायल
गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
भीषण सड़क हादसा
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल दम्पति को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि यदोपुर थाना क्षेत्र के बरई पट्टी गांव निवासी दुर्गेश कुशवाहा बाइक से अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ 2 वर्षीय पुत्री मृतका अनन्या को लेकर डॉक्टर के यहां जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर के टक्कर से वह बाइक सहित जमीन पर गिर गए. जिसकी वजह से बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दम्पति घायल हो गए हैं.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसके बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं.