बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमी के ब्लैकमेल से तंग आकर प्रेमिका ने की आत्महत्या, परिजनों ने FIR दर्ज कराने से किया इनकार - फांसी लगाकर आत्महत्या

प्रेमिका अपने प्रेमी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि इस घटना को लेकर थाने में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रेमिका ने की आत्महत्या
प्रेमिका ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 6, 2021, 9:07 AM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले में एक प्रेमिका फांसी के फंदे से लटकर खुदकुशी(Girl Committed Suicide In Goaplganj) कर ली. प्रमिका अपने प्रेमी से काफी तंग आ चुकी थी. जिसके बाद युवती ने इस घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल मृतक युवती के परिजनों ने अब तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है.

इसे भी पढ़ें:प्रेमी ने शादी से किया इनकार.. तो प्रेमिका ने उसी के घर में लगा ली फांसी

मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के एक गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती अक्सर अपनी नानी के घर यादोपुर थाना क्षेत्र के कररिया जाया करती थी. जहां युवती को कररिया गांव निवासी मोतीलाल प्रसाद के पुत्र हरेंद्र प्रसाद से प्रेम गया. वहीं कुछ दिनों बाद ही प्रेमी की किसी अन्य युवती के साथ शादी करा दी गई. प्रेम संबंध के दौरान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था और शादी के बाद भी युवक अपनी प्रेमिका के साथ ही रहना चाहता था.

ये भी पढ़ें:इंजीनियर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- 'मैं अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान हूं..'

वहीं, दूसरी ओर युवती की भी शादी तय करा दी गई. जिसके बाद हरेंद्र प्रसाद उस आपत्तिजनक वीडियो को जिस भी लड़के के साथ रिश्ता तय होता था, उसके मोबाइल पर भेज देता था. हरेंद्र ने इस तरह से दो लड़कों के मोबाइल पर वीडियो भेजने का काम किया. जिसके कारण दोनों बार युवती की शादी टूट गई. इस ब्लैकमेल से आहत होकर प्रेमिका ने फांसी लगाने की कोशिश की. परिजन तत्काल युवती को इलाज के लिए गोरखपुर लेकर गए. जहां इलाज के दौरान ही युवती ने दम तोड़ दिया.

मृतक युवती का पोस्टमार्टम गोरखपुर में ही कराया गया. फिलहाल आरोपी प्रेमी और उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है. इस संदर्भ में कुचायकोट थाना प्रभारी अश्विनी तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. इस संदर्भ में जब मृतका के परिजनों से बात की गई, तो वे लोग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details