बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी भी औरंगजेब से कम नहीं, मां-बाप को पोस्टर से किया गायब- गिरिराज सिंह - वोट करने की अपील

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का आरोप प्रत्यारोप जारी है. वहीं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज पत्रकार वार्ता के दौरान महागठबंधन और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है.

गोपालगंज
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का प्रेस कॉन्फेंस

By

Published : Oct 29, 2020, 9:26 PM IST

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार कर रही है. वहीं एनडीए प्रत्याशी के प्रचार के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रतिदिन गोपालगंज के किसी ना किसी विधानसभा में पहुंच रहे हैं. आज केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बैकुंठपुर विधानसभा में एनडीए के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील करने पहुंचे.

'तेजस्वी की तुलना औरंगजेब से'
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बंजारी चौक स्थित एक होटल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव वैसे नेता हैं जो अपने मां-बाप की विरासत पर आगे बढ़े हैं. लेकिन वे उन्हें ही ओवरलुक कर दिया, तो फिर जनता के साथ क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि वे औरंगजेब से कम नहीं हैं. उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को पोस्टर से गायब इसलिए कर दिया है. क्योंकि जनता 15 साल का हिसाब न मांग ले. केन्द्रीय मंत्री ने औरंगजेब शब्द का प्रयोग कर चुनावी बयान को और भी रोचक बना दिया है. उन्होंने कहा कि इतिहास में हमलोग पढ़ें हैं की पूर्व में भी कई सम्राटों ने ऐसा किया था.

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रेस कॉन्फेंस

'मंत्री ने गिनाई उपलपब्धियां
दरअसल केन्द्रीय मंत्री इन दिनों गोपालगंज में गुरुवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए जनसंपर्क करने के क्रम में पहुंचे. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे कहते हैं, कि बिहार में विकास दिखाई नहीं देता है. तो उन्हें रात को भी हेलीकॉप्टर से जाकर विकास देखना चाहिए की विकास किसको कहते है. आज बिहार में सड़कें बनी, घर-घर में बिजली पहुंच गयी. पहले आम आदमी के घरों में गैस कनेक्शन नहीं होता था. गरीबो के घरो में उज्ज्वला योजना के तहत गैस पर खाना बनता है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सोनपुर से लेकर मिथिलांचल का वह भाग गंगा, गंडक, सोन पर 17 पुलों का निर्माण एनडीए कार्यकाल में हुआ. दो बड़े रेल इंजन का कारखाना लगे अब वे कहते है कि विकास नहीं हुआ, तो वे ही बता दें कि विकास किसे कहते है. उन्हें पहले विकास की परिभाषा समझनी होगी.

'जनता तय करेगी, इसबार किसकी सरकार'
केन्द्रीय मंत्री ने कहा बिहार चुनाव में एक तरफ विकास है, तो दुसरे तरफ विनाश है. अब बिहार की जनता को तय करना हैं कि एक तरफ खून खराबा करने वाला, बम फोड़ने वालों को वोट देंगे या दूसरी तरफ नारियल फोड़ने वाले एनडीए को देंगे. ये दोनों लोगों के बीच की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि यही संदेश लेकर हम गोपालगंज आए हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के राज में किसान को उर्वरक के लिए कतार में लाठी नहीं खानी पड़ रही है. उन्हें खाद बीज सब्सिडी के साथ दिया जा रहा है. वहीं किसान सम्मान निधि से लेकर सभी तरह के पैसे सीधे उनके खाते में भेजे जा रहे है. जिससे देश की जनता जगह-जगह कमीशन और रिश्वत नहीं देनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details