बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Accident : गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप.. 4 की मौत - गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा

Gopalganj News बिहार के गोपालगंज में तिलक समारोह से लौट रहे पिकअप सवार दो लोग और दो साइकिल सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई. ये घटना तब हुई जब पिकअप और साइकिल में टक्कर के बाद पिकअप के साइकिल पर पलटने से दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. पढ़ें पूरी खबर

अनियंत्रित पिकअप साईकिल सवार पर पलटी
अनियंत्रित पिकअप साईकिल सवार पर पलटी

By

Published : Feb 10, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 12:06 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत (four died in road accident at gopalganj) हो गई है. वहीं दो लोग घायल बताए जाते हैं. हादसा गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहा गांव की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल

गोपालगंज सड़क हादसे में 4 की मौत:घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इक्ट्ठा हो गई. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. वहीं, मृतकों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव निवासी 50 वर्षीय विश्वनाथ चौहान, 35 वर्षीय अमरजीत चौहान, मिश्र बतरहा निवासी 23 वर्षीय रवि कुमार और 25 वर्षीय ओम प्रकाश कुमार के रूप में की गई है. दोनों जख्मियों का स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है. उधर हादसे में मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों में कोहराम मचा है.

तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी :बताया जाता है कि पिकअप पर सवार कुछ लोग तिलक समारोह में शामिल होकर मीरगंज लौट रहे थे. वहीं, साइकिल सवार दो लोग अपने घर मिश्र बतरहां जा रहे थे. इसी बीच फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी अन्तर्गत मिश्र बतरहा गांव के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर साइकिल सवार दो लोगों पर पलट गई. जिससे दोनों साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पिकअप पर सवार भी दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Feb 10, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details