बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डबल मर्डर से दहला गोपालगंज, पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या - former mukhiya murder in gopalganj

अपराधियों ने पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. चौबीस घंटे के अंदर हुई इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

शव
शव

By

Published : Jan 13, 2020, 6:42 AM IST

गोपालगंज: जिले के मीरगंज में 24 घंटे के अंदर हुई दूसरी हत्या से पूरा मीरगंज दहल उठा. बीते दिनों गिट्टी व्यवसाई राजकुमार शर्मा की हत्या के 24 घंटे बीते भी नहीं थे कि अपराधियों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि अपराधियों ने पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. चौबीस घंटे के अंदर हुई इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जाता है कि अरुण कुमार की मौत काम से घर लौटते वक्त हुई. बाइक सवार 4 बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

गोपालगंज से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चार थाने की पुलिस पहुंची. जांच के लिए सारण डीआईजी आलोक कुमार वर्मा और आरक्षी अधीक्षक मनोज तिवारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए हैं. आरक्षी अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details