बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: शॉर्ट सर्किट से पांच घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान - गोपालगंज में शॉर्ट सर्किट से आग

गोपालगंज में सोमवार की रात आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए. इस दौरान दो बकरी की भी जलने से मौत हो गई.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Apr 28, 2020, 5:20 PM IST

गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के रूपछाप कोईरी टोला गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल प्रखण्ड के कर्मचारी ने मौके पर पहुंच कर क्षति का आंकलन कर उचित मुआवजे का आश्वासन दिया है.

शार्ट सर्किट से लगी आग
सोमवार की रात अमरजीत राम अपने परिवार के साथ सो रहे थे. तभी शार्ट सर्किट से आग लग गई. जबतक वह कुछ समझ पाते, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. देखते ही देखते 5 घर आग की चपेट में आ गए. लोग अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आग इतनी विकराल हो गई थी कि उसपर काबू कर पाना मुश्किल था.

दो बकरी की भी जलने से मौत
इस दौरान लाखों रुपये के सामान, ज्वेलरी और नगद जलकर राख हो गए. साथ ही दो बकरी की जलने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही सुबह प्रखण्ड के कर्मचारी ने मौके पर पहुंच कर सरकारी मदद का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details