बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, पूरे गांव को पुलिस ने किया सील - स्वास्थ्य विभाग

युवक कोरोना पॉजेटिव युवक के पूरे गांव को सील कर दिया गया है. बेदु टोला के तीन किलोमीटर के रेडियस के इलाके को भी सील किया गया है. वहीं, बाहरी लोगों के गांव में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Mar 31, 2020, 9:43 PM IST

गोपालगंजः जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. जिले के थावे थाना अन्तर्गत बेदू टोला में दुबई से आया युवक कोरोना पॉजेटिव पाया गया है. इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

गांव के तीन किलोमीटर के रेडियस को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है. गांव में बाहरी लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे पहले गोपालगंज में अभी तक एक भी केस नहीं मिला था जिससे स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस कर रहा था. हालांकि लोग देश-विदेश से लॉक डाउन के बावजूद गोपालगंज आ रहे थे. जिसे देख स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चौकन्ना था.

गांव को सील करने पहुंची पुलिस

आज जैसे ही दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जिले में सनसनी मच गई. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया.

परिवार के सदस्यों का किया जा रहा जांच

गोपालगंज जिला प्रशासन के आदेशानुसार पूरे गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस गांव के 3 किलोमीटर के इलाके को भी सील कर दिया गया. वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों को जांच के लिए ले जाया गया है. पूरे गांव में पूर्णतः लॉक डाउन कर दिया गया है. पूरे जिले में लॉक डाउन के पालन करने की सलाह लगातार दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details