बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः शहर के पूनम इलेक्ट्रॉनिक में फायरिंग, बाल-बाल बचे दुकान मालिक - व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग

व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष मोहन जी प्रसाद ने कहा कि गोपालगंज जिले की पुलिसिया तंत्र विफल है. अगर व्यवसायियों को सुरक्षा नहीं मिलेगी तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.

पूनम इलेक्ट्रॉनिक
पूनम इलेक्ट्रॉनिक

By

Published : Jun 16, 2020, 11:58 AM IST

गोपालगंजः शहर के ब्रह्म चौक स्थित पूनम इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. हादसे में दुकान मालिक बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

बताया जाता है कि रंगदारी लेने के लिए दहशत फैलाने के नियत से यह फायरिंग की गई है. पुलिस ने मौका ए वारदात से खोखा बरामद किया है.

ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत
जानकारी के मुताबिक सुबह में दुकान मालिक के लड़के की बाइक की चाबी अपराधी जबरदस्ती ले रहे थे. लेकिन जब उसमें कामयाब नहीं हुए तो नोक झोंक कर वापस चले गए. उसके बाद शाम करीब 9:00 बजे अपराधियों ने दुकान बंद करने के समय दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी नरेश पासवान दल बल के साथ पहुंचे और मौके से खोखे भी बरामद किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ शुरू हुआ जनअभियान

व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग
वहीं, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष मोहन जी प्रसाद ने बताया कि अपराधियों का मकसद फायरिंग कर दहशत फैलाना और फिर रंगदारी लेना था. उन्होंने बताया कि सुबह में दो अपराधी यहां पहुंचे थे. दुकान मालिक के बच्चे से बाइक की चाबी छीन रहे थे. जब उसने नहीं दिया तो नोकझोंक कर चले गए. जैसे ही शाम हुआ अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिससे दुकान मालिक बाल-बाल बचे. व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष ने व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details