बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: पेट्रोल पंप के पास खड़ी 2 बसों में लगी आग, घरों में कैद लोगों में अफरा-तफरी - कोरोना वायरस

पेट्रोल पंप पर खड़ी दो बसों में आग लग गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं है.

पेट्रोल पंप के पास खड़ी बस में लगी आग
पेट्रोल पंप के पास खड़ी बस में लगी आग

By

Published : Mar 27, 2020, 10:16 PM IST

गोपालगंज:जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत नरैनिया में भारत पेट्रोलियम के कैंपस में खड़ी दो बसों में आग लग गई. इस वारदात में दोनों बसें पूरी तरह से जलतक राख हो गई. वहीं बगल में खड़े दो ट्रक भी आंशिक रूप से जल गए. पेट्रोल पंप कैंपस में आग लगने से नगर वासी सहम गए. हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद हुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

लॉक डाउन के कारण खड़ी थी बसें
घटना के बारे में बतया जाता है कि मीरगंज के नरिया में भारत पैट्रोलियम पेट्रोल पंप के कैंपस में लक्ष्मण दूत और राज ट्रैवल्स नाम नामक दो बसें कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन के बाद खड़ी थी. वहीं, बगल में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की बालू लदा ट्रक भी खड़ा था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस मामले पर पोट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि अचानक बस में आग लग गई. जिसके बाद वे भय से भाग गए. मामले की सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की छानबीन जारी
आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम फौरन वारदात स्थल पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में दो बसे पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हालांकि,कोई हताहत नहीं हुई है. अभी मामले की छानबीन जारी है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details