गोपालगंजः जिले में सरकारी घोषणा के बाद भी गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान काफी परेशान हैं. इतने दिन बीत जाने के बाद जिले में गेहूं की खरीद नहीं हुई है. लिहाजा किसान औने-पौने दाम पर गेहूं बेचने को मजबूर हैं.
सरकार ने समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद पैक्स के माध्यम से शुरू किया, लेकिन सरकार की योजना पूरी तरह फेल हो गयी. खरीदारी को लेकर पैक्स भी उदासीन बने हुए हैं. किसानों का कहना है कि पूर्व में पैक्सों ने धान की खरीदारी नहीं की थी. धान को औने-पौने दामों पर बेचना पड़ा था. अब गेहूं के समय भी यही स्थिति है. अभी गेहूं की सरकारी खरीदारी शुरू नहीं हुई. जिस कारण कई किसान कई समस्याओं से घिर चुके हैं.
उतर प्रदेश के बिचौलियों को गेंहू बेचने पर मजबूर
किसान ने बताया कि व्यापारी भी गेंहू खरीदने में रुचि नहीं दिखाते हैं. जिससे मजबूरन किसान सीमावर्ती उतर प्रदेश के बिचौलियों को अपना गेंहू बेचने पर मजबूर हैं. व्यापारी 16 सौ की दर से गेहूं खरीद रहे हैं. जिससे उपज की लागत भी नहीं निकल रही है. बावजूद इसके विभाग उदासीन बना हुआ है. उन्होंने बताया कि जब औने-पौने दामों पर अपना गेंहू बेच देंगे तब सरकारी खरीदारी शुरू होगी.
नहीं हो रही गेहूं की खरीदारी सहकारिता पदाधिकारी ने कहा
मजबूर किसान ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि शादी विवाह समेत कई तरह के घरेलू कार्य भी है. ऐसे में पैसे की बहुत आवश्यकता है. इस संदर्भ में जब जिला सहकारिता पदाधिकारी बबन मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 34 पैक्स व्यापार मंडल जिले में चिन्हित किये गए हैं. जो भी किसान अपना गेंहू बेचना चाहते हैं, वो अपने प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी से सम्पर्क कर गेंहू बेच सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जा रही है. किसान भी अपना रजिस्ट्रेशन करा कर गेंहू बेच सकते है.