बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पर्याप्त मात्रा में बीज नहीं मिलने से किसान परेशान, महंगे दामों पर खरीद रहे बीज

कृषि विभाग से रियायती दरों पर दिए जाना वाला बीज नहीं मिलने से किसान दर-दर भटक रहे हैं. इसके साथ ही वे बाजारों से महंगे दामों पर बीज खरीदकर खेती करने को मजबूर हैं.

By

Published : Dec 8, 2019, 6:45 PM IST

gopalganj
बीज नहीं मिलने से परेशान किसान

गोपालगंजःजिले के किसानों को अनुदानित दर पर मिलने वाला बीज काफी समय से पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है. जिससे वे महंगे दामों पर बाजारों से बीज खरीदकर खेती करने को मजबूर हैं. मौसम की मार और विभाग की मनमर्जी से किसान काफी परेशान हैं. हालांकि विभाग का दावा है कि किसानों को भारी मात्रा में बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.

प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काट रहे किसान
किसान विक्रम महतो ने बताया कि वो दो दिनों से किसान भवन और प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन बीज नहीं मिल रहा है. यहां आने पर बताया गया कि बीज खत्म हो चुका है. इसके साथ ही 700 के बदले 2600 रुपये वाला बीज लेने के लिए कहा जा रहा जो उनके बजट में नहीं है.

किसान भवन

डिमांड के अनुसार उपलब्ध नहीं कराया गया बीज
कृषि समन्वयक विजयशंकर यादव ने बताया कि कुछ किसानों ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है. जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. कृषि समन्वयक ने बताया कि डिमांड के अनुसार बीज उपलब्ध नहीं कराया गया है. जैसे ही बीज आएगा फिर से वितरण शुरू कर दिया जाएगा.

गेहूं बुवाई का लक्ष्य और उपलब्धता

  • कुल पंजीकृत किसान- 365498
  • गेहूं बुवाई का लक्ष्य- 97 हजार हेक्टेयर
  • ओटीपी जारी करने का लक्ष्य- 27.21 हजार क्विंटल
  • आवेदित किसानों की संख्या- 43535
  • ओटीपी प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या- 41467
  • बीज की आवश्यकता- 23349.860 क्विंटल
  • अबतक अनुदानित बीज का वितरण- 1640 क्विंटल
    बीज नहीं मिलने से परेशान किसान

97 हजार हेक्टेयर गेंहू की बुवाई का लक्ष्य
कृषि पदाधिकारी वेदनारायण सिंह ने बताया कि इस बार 97 हजार हेक्टेयर गेंहू की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसे पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details