बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग टीम की बड़ी कार्रवाई, 1 हजार कछुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. तभी एक काले रंग के संदिग्ध कार को देख जब उत्पाद विभाग की टीम ने उसे रोक कर उसकी तलाशी ली. जिसमें जूट के बोरे में भरा हुआ 1 हजार कछुआ बरामद हुआ.

बरामद कछुआ
बरामद कछुआ

By

Published : Dec 11, 2019, 8:22 PM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने कछुआ तस्कर को पकड़ा है. इसके साथ विभाग की टीम ने सैकड़ों कछुए को भी बरामद कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि तस्कर कछुआ को गोरखपुर से मुजफ्फरपुर ले जा रहा था.

वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. तभी एक काले रंग के संदिग्ध कार को देख जब उत्पाद विभाग की टीम ने उसे रोक कर उसकी तलाशी ली. जिसमें जूट के बोरे में भरा हुआ 1 हजार कछुआ बरामद हुआ. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टाम ने कछुए और तस्कर को वन विभाग की टीम को सौंप दिया.

जूट के बोरी से बरामद कछुआ

आरोपी का बयान
गिरफ्तार धंधेबाज अमेठी जिले के जगदीशपुर गांव निवासी है. तस्कर का नाम सन्नी कुमार बताया जाता है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह एक ड्राइवर है और उसे कछुए मुजफ्फरपुर ले जाने के लिए तीन हजार रुपये दिए गए थे.

गोपालगंज से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दोषियों पर होगी कार्रवाई
वहीं, वन विभाग के अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह कछुआ एक दुर्लभ प्रजाति है, जो विलुप्त होती जा रही है. उन्होंने कहा कि इसमें संलिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details