बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धड़ल्ले से उड़ाई जा रही लॉक डाउन की धज्जियां, मनाही के बावजूद सड़क पर दिख रहे लोग

गोपालगंज में लॉक डाउन नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मंगलवार को सड़कों पर कुछ लोग झुंड में पैदल चलते हुए भी दिखाई दिए. लेकिन, पुलिस-प्रशासन ने उन्हें नहीं रोका.

उड़ रही लॉक डाउन नियम की धज्जियां
उड़ रही लॉक डाउन नियम की धज्जियां

By

Published : Mar 24, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Mar 24, 2020, 9:25 PM IST

गोपालगंज:कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में लॉक डाउन घोषित कर दिया है. जिससे लोग एक-दूसरे के सम्पर्क में ना आएं और वायरस से निजात मिल सके. लेकिन, गोपालगंज की सड़कों पर लॉक डाउन नियम की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

उड़ रही लॉक डाउन नियम की धज्जियां

आलम यह है कि सुबह-सबेरे लोग सड़कों पर बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को सड़कों पर कुछ लोग झुंड में पैदल चलते हुए भी दिखाई दिए. इससे साफ है कि लोगों पर लॉक डाउन नियम का कोई प्रभाव नहीं है. वहीं, पुलिस भी इन लोगों के साथ सख्ती से पेश नहीं आ रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

एसडीपीओ ने दी घर पर रहने की हिदायत

मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है. लोगों को घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है. जरूरी काम से ही लोग घर से बाहर निकले. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉक डाउन निमय का पालन करने की अपील की.

खुलेआम शहर में घूम रहे लोग

बिहार में 3 पॉजिटिव मामले

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 2 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. केंद्र और राज्य सरकार इसके रोकथाम के लिए लगातार कोशिश कर रही है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details