बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: चुनाव से पहले प्रशिक्षण के लिए डमी मतदान केंद्र का उद्घाटन, अंतिम चरण में तैयारियां - प्रशिक्षण के लिए डमी मतदान केंद्र

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद तैयारियां और तेज कर दी गई हैं. मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए डमी मतदान केंद्र बनाया गया है ताकि वे प्रक्रिया को अच्छे से समझ जाएं.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Oct 6, 2020, 1:37 PM IST

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है. तारीखों के नजदीक आते ही जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी कड़ी में गोपालगंज ने डमी मतदान केन्द्र की स्थापना की गई है. डीएम ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया.

जिला अधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से डमी मतदान केंद्र की स्थापना की गई है. उन्होंने इसका निरीक्षण किया और प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों से कई सवाल-जवाब किए. इस दौरान डीएम ने कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.

निरीक्षण करते जिलाधिकारी

तैयारियों पर बोले डीएम
मौके पर डीएम अरशद अजीज ने बताया कि चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. डेमो बनाकर ट्रायल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोविड को लेकर इस बार तैयारियां कुछ ज्यादा करनी पड़ रही हैं. उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं इसलिए सभी जरूर मतदान करें. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आएं और लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details