गोपालगंज: जिले में गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की समस्याओं को देखते हुए डीएम अरशद अजीज ने सारण तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मुंगराहा और रामनगर की सड़क पर चढ़े बाढ़ के पानी को देखकर अधिकारियों से ग्रामीणों को दो नाव देने का निर्देश दिया.
गोपालगंज: गंडक नदी के बढ़े जलस्तर का DM-SP ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों को नाव देने का निर्देश - डीएम अरशद अजीज
वाल्मीकि बराज से 1 लाख 60 हजार 7 सौ क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. जल स्तर के बढ़ते ही दियारा इलाके के लोगों की समस्या भी बढ़ गई है. रामनगर और मुंगराहा गांव की सड़कों पर तीन फीट पानी चढ़ जाने के कारण लोगों का आवागमन भी प्रभावित हो गया है.
1 लाख 60 हजार 7 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया
दरअसल वाल्मीकि बराज से 1 लाख 60 हजार 7 सौ क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. जल स्तर के बढ़ते ही दियारा इलाके के लोगों की समस्या भी बढ़ गई है. रामनगर और मुंगराहा गांव की सड़कों पर तीन फीट पानी चढ़ जाने के कारण लोगों का आवागमन भी प्रभावित हो गया है. इसी के तहत डीएम अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बाढ़ का जायजा लिया और साथ ही सारण तटबंध का भी निरीक्षण किया.
फिलहाल अभी बाढ़ नही आई है-डीएम
डीएम अरशद अजीज ने कहा कि फिलहाल अभी बाढ़ नहीं आई है, पानी अभी नदी में ही है. ज्यादा पानी का डिस्चार्ज होने के बाद स्थिति भयावह हो सकती है. लेकिन अभी ऐसे हालात नहीं हुए है. जलस्तर के बढ़ने के कारण कुछ गांवों की सड़कों पर पानी लगा है. हमारे अधिकारी और इंजीनियर काफी मुस्तैदी से निगरानी कर रहे है. सड़क पर पानी चढ़ जाने के कारण हो रही आवागमन में बाधा को देखते हुए दो नाव मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं.