गोपालगंज: गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर और बांध की सुरक्षा को देखते हुए डीएम अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी निरीक्षण पर निकले. दोनों अधिकारियों ने सारण तटबंध, रिंग बांध और छरकी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
गोपालगंज: गंडक नदी के जलस्तर में इजाफा, DM-SP ने किया तटबंध का निरीक्षण - वाल्मीकि नगर बैराज
डीएम अरशद अजीज ने कहा कि बीडीओ, सीओ और इंजीनियर को बांध पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. एसपी मनोज कुमार तिवारी और मैं खुद निगरानी और निरीक्षण में जुटे हैं. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि बांध को कोई नुकसान नहीं हो.
गंडक नदी के जलस्तर में इजाफा
गोपालगंज हमेशा ही बाढ़ की समस्या झेलता रहा है. इस साल भी वाल्मीकि नगर बैराज से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई है. बढ़ते जलस्तर के कारण सारण तटबंध पर दबाव बढ़ने लगा है. इसके मद्देनजर डीएम और एसपी ने सारण तटबंध की सुरक्षा का जायजा लिया.
बांध को बचाने की कवायद जारी
निरीक्षण के बाद डीएम अरशद अजीज ने बताया कि बीडीओ, सीओ और इंजीनियर को निर्देश दिया गया है कि सुबह-शाम लगातार बांध पर नजर बनाकर निगरानी करें. एसपी और मैं खुद निगरानी और निरीक्षण में जुटे हैं. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि बांध को कोई नुकसान नहीं हो. अगर बांध को कोई नुकसान नहीं होता है तो गोपालगंज पूरी तरह सुरक्षित है.