बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में DM ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, सहायता के लिए 7250077166, 7250061966 पर करें कॉल - Corona Review

गोपालगंज में जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. डीएम ने कहा कि 7250077166 और 7250061966 पर मरीज जिला प्रशासन से वीडियो कॉल बात कर सकते हैं.

डीएम नवल किशोर चौधरी
डीएम नवल किशोर चौधरी

By

Published : Apr 28, 2021, 5:45 PM IST

गोपालगंज: जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कोरोना पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन वीडियो कॉल पर बात करने के लिए मरीज 7250077166, 7250061966 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावे उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका हेल्पलाइन नंबर 18003456608 है. वहीं, आपदा नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर061156-227506 / 227507, 227508, 22509, 227510है.

कोविड को रोकने के लिए प्रशासन तैयार
नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल 6,59,609 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें से अब तक एक्टिव केस की संख्या 1,447 है. गोपालगंज में अभी तक 1,55,167 लाभार्थियों को वैक्सीन लग चुका है. बी-टाइप के ऑक्सीजन सिलेंडर की कुल संख्या 269 एवं डी- टाइप के ऑक्सीजन सिलेंडर की कुल संख्या 138 है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की संख्या 62 और पल्स ऑक्सीमीटर की संख्या 200 है. अभी तक कोविड-19 मरीजों के बीच कुल 1,475 मेडिकल किट बांटे गए हैं.

गोपालगंज में आइसोलेशन केंद्र
गोपालगंज जिले में 06 आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें हथुआ स्थित पैरामेडिकल इंस्टीटूट बॉयज हॉस्टल में कुल बेड की संख्या 150 है. जिसमें से 105 खाली हैं. थावे डायट में कुल बेड की संख्या 80 है. जिसमें से 80 रिक्त हैं. पैरामेडिकल इंस्टीटूट गर्ल हॉस्टल में कुल बेड की संख्या 150 है. जिसमें 111 रिक्त हैं.

कोरोना मरीजों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बताया कि डीसीएचसी केंद्रो में सेन्ट्रल अलार्म कोविड-19 मरीजों के मॉनिटरिंग के लिए और वीडियो कैमरा के साथ मनोरंजन की व्यस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details